Jamshedpur : रविवार 15 जनवरी, 2023
भारतीय थल सेना दिवस के अवसर पर तीनों सेनाओं से सेवानिवृत्त जांबाज सैनिकों की संस्था अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम ने बर्मामाइंस प्रेम नगर वरिष्ठ नागरिक भवन में थल सेना दिवस मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर के ऑफिसर इंचार्ज ब्रिगेडियर पी के झा 100 फील्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर के प्रतिनिधि मेजर विकास वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव श्री रामानुज शर्मा डॉक्टर ताहिर हुसैन उपस्थित थे। अतिथियों का सम्मान संगठन के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह जिला संयोजक राजीव रंजन जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह जिला सचिव दिनेश सिंह कार्यक्रम के संयोजक हवलदार चंद्रमा सिंह सूबेदार मेजर विजय शंकर पांडे ने किया। सभी अतिथि एवं थल सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों ने संयुक्त रूप से केक काटकर थल सेना की मजबूती की कामना की। कार्यक्रम का संचालन पेटिऑफिसर हरेंदु शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन थल सैनिकों के सहयोग से किया जाता है। जबकि एयरफोर्स एवं नौसेना के साथी अतिथि के रूप में शामिल होते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बरमेश्वर पांडे, विजय शंकर पांडे, राधेश्याम, बलजीत सिंह, हीरानंद सिंह, अजय सिंह, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, डॉक्टर कमल शुक्ला, ब्रजकिशोर सिंह, भोला प्रसाद सिंह, नवल किशोर सिंह, ब्रजकिशोर पांडे, आशुतोष राय, जावेद हुसैन, जावेद खान, प्रमोद कुमार, अनुज सिंह, हंसराज सिंह, राजीव रंजन, मकबूल आलम, शेख अनवर, विवेक सिंह, मनोज ठाकुर, मिथिलेश सिंह, अनिल शर्मा, संजय दुबे, संजय पाठक, विजय सिंह, विजय शंकर त्रिपाठी, राजेश आदि सैकड़ों सैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में करीब 300 सैनिक सदस्य एवं परिवार शामिल थे।