युवा मंडल कार्यकर्ता गोष्ठी सम्पन्न हुआ।

जमशेदपुर : गायत्री तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के युवा प्रकोष्ठ के आवाहन पर आज झारखण्ड़ प्रान्त के लग भाग सभी जिलों के युवा मंडलों के कार्यकर्ताओं के संगोष्ठी सम्पन्न हुआ । इसके अंतर्गत पुर्वी सिंहभूम जिले के टाटानगर के युवा मंडलों के युवाओं का गोष्ठी गायत्री ज्ञान मंदिर,भालूबासा में आयोजित हुआ ।

यह भी पढ़े :बिष्टुपुर रीगल मैदान में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति के आह्वाहन पर हुआ ब्राह्मण महाजुटान।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन और गुरु आवाहन के साथ हुआ । अगले 3 माह तक होने वाले कार्यक्रमों पर बिचार विमर्श हुआ । साथ ही युवाओं का सुपर -50 समूह का गठन पर सहमति बना । कार्यक्रम का संचालन जिला युवा प्रतिनिधि श्री प्रशान्त कालिंदी ने किया ।

यह भी पढ़े :झारखंड सरकार की पहल: जिले के 70 ईसाई धर्मावलंबियों को तीर्थयात्रा पर भेजा जाएगा गोवा

सारे विषयों पर सभी युवाओं ने अपने अपने स्तर से सुझाव रखा । ईश अवसर पर प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ के सदश्य श्री जितेन्द्र कुमार सचान जी उपस्थित रहे । धन्यबाद ज्ञापन नवयुगदल के संयोजक श्री पुष्पेंद्र कुमार ने किया ।

Leave a Comment