Connect with us

TNF News

अगले माह से चुनावी प्रचार अभियान शुरू करेगी युवा कांग्रेस – प्रीतम बांकिरा।

Published

on

प्रचार

मझगांव विधानसभा में युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न।

रिपोटर :जय  कुमार

कुमारडुंगी : युवा कांग्रेस के मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय जी मुख्य अतिथि और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय समन्वयक ने संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस संगठन और संगठन के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं।

यह भी पढ़े :एनजीटी के आदेश के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

आगे श्री राय ने कहा कि सभी पदाधिकारी अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाएं क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य और राज्य की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण होनेवाला है। इसलिए सभी कार्यकर्ता प्रखंडों के पंचायतों का दौरा शुरू कर दें और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि हम सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक इसलिए ताकि युवा कांग्रेस संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़कर उनके साथ जिला भर में संगठन को और ज्यादा मजबूत कर सकें क्योंकि जिला का विकास युवा पीढ़ी को दरकिनार कर नहीं किया जा सकता है।

पूरा युवा, किसान, मजदूर और कामकाजी महिला वर्ग भारतीय जनता पार्टी से परेशान है क्योंकि केंद्र में सत्ताशीन भाजपा ने लगातार जनता को प्रताड़ित करने का काम किया है।श्री बांकिरा ने कहा कि भाजपामुक्त जिला से ही इस जिला में विकास संभव है। आगामी दिनों में युवा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर भी होनेवाला है इसके बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव के टोलों में जाकर राज्य की गठबंधन सरकार द्वारा जनता दी जा रही योजनाओं की जानकारी देंगे और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार अभियान शुरू करेंगे।

यह भी पढ़े :आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी कांग्रेस पार्टी – प्रीतम बांकिरा।

बैठक में ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश नेता मायाधर बेहरा, राजीव गांधी पंचायती राज के रितेश तामसोय, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया, जिला महासचिव सह जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा,तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, हाटगमाहरिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य कृपा कुलडी, मनीष बोदरा, राजा बिरुली,सावन हेंब्रोम, प्रकाश पुरती, अजय पुरती, हाटगमाहरिया प्रखंड सचिव संजय देवगण सहित अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *