युवा कांग्रेसियों ने जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सिविल सर्जन से की वार्ता।

चाईबासा (Jay Kumar) : शनिवार को युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेश संवैया और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम एमरजेंसी वार्ड में मरीजों से मिलकर अस्पताल में बेड की उपलब्धता और मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा लाभ के बारे में जानकारी लिया तत्पश्चात अस्पताल के सभी वार्डों का निरिक्षण किया तो देखा कि एमरजेंसी वार्ड में कुछ मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं हो रहा था।

अस्पताल निरीक्षण के पश्चात सुरेश और प्रीतम ने सिविल सर्जन से मिलकर एमरजेंसी वार्ड के मरीजों को बेड उपलब्ध करवाने के लिए कहा और मैटरनिटी वार्ड के मरीजों का विशेष ध्यान देकर ईलाज करने व हमेशा उनके साथ एक महिला अटेंडर को रखने की बात कही गई। इसके बाद वार्ता करते हुए युवा कांग्रेस नेताओं ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में मूलभूत सुविधाओं और जिला के शहरी क्षेत्रों में डेंगू,मलेरिया, टायफाइड,मौसमी बीमारी से रोकथाम के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : मोटर दुर्घटना दावों के निपटारे में ट्रिब्युनल की भूमिका अहम – मौ. शाकिर, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश

वार्ता के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा जानकारी दी गई कि चाईबासा और अन्य शहरी अथवा नगर क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारी से बचाव के लिए फोगिंग मशीन के द्वारा समय-समय पर छिड़काव और ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उपकेंद्र और स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया है कि जागरूकता अभियान चलाकर और कैंप लगाकर चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को इलाज़ की सुविधा प्रदान की जा रही है।

सिविल सर्जन ने कहा कि अब तक लगभग 60 से अधिक लोगों का डेंगू टेस्ट किया गया जिसमें सिर्फ लगभग 19 लोगों में डेंगू पाया गया है इसलिए अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न देकर तबियत बिगड़ने पर सीधे अस्पताल पहुंचकर बीमारी का इलाज करवाएं। इस दौरान सुरेश संवैया और प्रीतम बांकिरा के साथ चाईबासा विधानसभा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर विकास तामसोय भी मौजूद रहे।

Leave a Comment