युवा कांग्रेस ने लॉन्च किया हर घर खटाखट कार्यक्रम।

चलो पंचायत-चलो वार्ड के नारे के साथ सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी – प्रीतम बांकिरा

चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवा कांग्रेस के हर घर खटाखट कार्यक्रम को लॉन्च किया।कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि हर घर खटाखट कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार की 10 योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे और बताएंगे कि किस प्रकार झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने साढ़े चार वर्षों तक जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम किया है।

यह भी पढ़े :13 सालों के बाद अर्बन बैंक डेली गेट चुनाव में पहली बार ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में अपना परचम लहराया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि आज जिला में हर घर खटाखट कार्यक्रम लॉन्च किया जा रहा है और इस कार्यक्रम के तहत हमारे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता चलो पंचायत – चलो वार्ड के नारे के साथ जिला के पंचायतों में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा जनता को दी जा रही योजनाओं की जानकारी और चर्चा जनता के साथ करेंगे कि कैसे झारखंड सरकार ने सर्वजन पेंशन, 200 यूनिट बिजली फ्री,2 लाख तक कृषि ऋण माफी,अबुवा आवास योजना, सावित्रीबाई फुले योजना के माध्यम से 8 क्लास से लेकर 18 साल तक की छात्राओं को चालीस हजार रुपए,सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, पुरानी पेंशन स्कीम योजना, मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलंबन योजना के माध्यम से राज्य के करोड़ों लोगों को लाभान्वित करने का काम कर रही है।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनातर्गत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक।

आगे श्री बांकिरा ने कहा कि हर घर खटाखट कार्यक्रम के साथ साथ ही युवा कांग्रेस पंचायत और बूथ के युवाओं से भी संवाद कर उन्हें संगठन में जोड़ने का काम करेगी।कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, प्रदेश महासचिव दीनबंधु बोयपाई, जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, सन्नी पाट पिंगुवा, सुनील संवैया, जिला सचिव प्रतीक कुमार, सदर विधानसभा उपाध्यक्ष जीतेंद्र गोप, कांग्रेस झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, खूंटपानी प्रखंड अध्यक्ष साकारी दोंगो, रंजन मुंदुईया, आकाश सांडिल, बबलू कांडेयांग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment