मनोहरपुर विधानसभा में युवा कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी।

हर कार्यकर्ता अपने घरों में लगाए कांग्रेस का झंडा – दिनेश बोयपाई

रिपोटर : जय  कुमार   

गोइलकेरा : मनोहरपुर विधानसभा में युवा कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पिछले दिनों गोइलकेरा हाट बाजार में विधानसभा स्तरीय बैठक करने के बाद रविवार को गोइलकेरा प्रखंड के कुईड़ा पंचायत में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के विधानसभा कमेटी से लेकर पंचायत कमेटी तक के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने फूंका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय समन्वयक ने सर्वप्रथम चलो पंचायत – चलो वार्ड के नारे के साथ “हर घर खटाखट कार्यक्रम ” को गांव गांव में ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से करने के लिए प्रशिक्षण दिया और विधानसभा कमेटी के सभी पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों को अगले एक सप्ताह में प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर हर घर तक पंहुचने का मूल मंत्र दिया।श्री राय ने कहा कि हर घर खटाखट कार्यक्रम के तहत ही प्रत्येक पंचायत और बूथ पर सक्रिय युवाओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए उनके साथ पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर स्थानीय जनसमस्याओं और जनमुद्दों पर चर्चा करना है और उसके समाधान के लिए एक प्रतिनिधिमंडल गठित कर प्रखंड से लेकर जिला तक उस विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर उसका समाधान करना है।

विधानसभा

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा में सिंहभूम लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गजब की ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है और मनोहरपुर की जनता ने हमेशा ही राज्य और देश को नया संदेश और दिशा देने का काम किया है। आगे श्री बांकिरा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तैयार हो जाएं। हमें हर हाल में झारखंड में दोबारा कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाना है इसलिए अगले 100 दिनों तक सभी लोगों को बिना थके, बिना रुके वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन जन को बताना है।

यह भी पढ़े :ईचागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे रांची लोकसभा के प्रत्याशी रहे रामहरि गोप।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा में युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एक स्वर में कांग्रेस पार्टी के झंडे को लहराने के हर कार्यकर्ता के घर में कांग्रेस का झंडा लगाना है ।श्री बोयपाई ने कहा कि हर संगठन में युवा ही संगठन की रीढ़ होते हैं इसलिए हम सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से प्रचार प्रसार अभियान और जनसमस्याओं का समाधान करने की शुरुआत कर देना है। प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में मनोहरपुर विधानसभा के सभी प्रखंडों से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए जोकि इस प्रकार है गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष श्री उदय चेरोवा, मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्री मनोज हबराम पूर्ति, गुदड़ी प्रखंड अध्यक्ष श्री जेवियर बरजो , सोनूआ प्रखंड अध्यक्ष श्री अतीश गगाराई एवं आनंदपुर रिचर्ड तोपनो और सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Comment