मुरली पब्लिक स्कूल में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जमशेदपुर :  दिनांक 21.06.24 ( शुक्रवार) को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर , मुरली पब्लिक स्कूल , बगुनहातु जमशेदपुर में सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने योगा किया । इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर नूतन रानी ने हमारे देश में योगा के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को बताया, साथ ही योगा करने से शरीर को क्या फायदा है वह भी बताया ।

murli

 

विद्यार्थियों को बताया गया कि अगर वह योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हैं तो इससे उनका शारीरिक तथा मानसिक विकास दोनों होगा। प्रधानाध्यापिका के कथनानुसार योग का मतलब है जोड़ना , खुद में ऊर्जा को समाहित करना। शरीर मन और आत्मा को मजबूत तथा खूबसूरत बनाना।

यह भी पढ़े :अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस यूनिट ने जुबली पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया।

योग करने के बाद सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वह अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करेंगे और एक स्वस्थ जीवन जीने की शुरुआत करेंगे। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
योग प्रकृति का वरदान है।जिसने अपना लिया वह महान है।

Leave a Comment