XLRI में ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम के पहले दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, 108 एक्सलर्स को मिला मेडल

XLRI, अगर कंफर्ट जोन में रहने की आदत होगी तो जल्द ही आउटडेटेड हो जाएंगे : एमडी, ड्यूश बैंक

जमशेदपुर: शनिवार की शाम XLRI के ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम (एक्सओएल) के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ड्यूश बैंक की एमडी सह भारत में ड्यूश बैंक की एचआर हेड माधवी लाल उपस्थित थी. इस दौरान XLRI में ऑनलाइन कोर्स के जरिए पढ़ाई करने वाले कुल 108 विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट और मेडल का वितरण किया.

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि XLRI के साथ गहरा लगाव है. उन्होंने भी इसी संस्थान में ना सिर्फ पढ़ाई पूरी की बल्कि यहीं उनके पति भी मिले. कई यादें XLRI के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कोर्स में कई प्रकार की दिक्कतें होती हैं. लेकिन, इसके बाद भी सफलता पूर्वक 108 विद्यार्थियों ने अपने कोर्स को पूरा किया, इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं.

यह भी पढ़ें ; खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है : जोबा माझी

श्रीमती लाल ने बताया कि भारत तेजी से सुपर पावर बन रहा है. साथ ही हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है. लेकिन अगर खुद को समय-समय पर अपडेट नहीं किए तो कुछ समय के बाद आउटडेटेड हो जाएंगे. उन्होंने हमेशा कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का आह्वान किया. साथ ही दयालु बनने और महत्वाकांक्षी बनने की भी बात कही. इससे पूर्व XLRI के डायरेक्टर फदर एस जॉर्ज ने जहां XLRI की विरासत की जानकारी दी वहीं डीन एडमिनिस्ट्रेशन फादर डोनाल्ड डिसिल्वा ने सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

ऑनलाइन कोर्स का लीडर है XLRI : टीवी नरेंद्रन

दीक्षांत समारोह के दौरान XLRI के गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन टीवी नरेंद्रन ऑनलाइन जुड़े. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के बाद से ऑनलाइन कोर्स की पूरी दुनिया में डिमांड बढ़ी. हालांकि, XLRI में सबसे पहले ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत हुई. XLRI ऑनलाइन कोर्स का लीडर है.

किस ऑनलाइन कोर्स में कितने हुए ग्रेजुएट:
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( बिजनेस मैनेजमेंट )- 63
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ) – 23
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट ( फाइनांस ) – 22

किन्हें मिला मेडल:
मोहन मिशाला – पीजीडीएम ( बीएम )
वर्षा सिंह – पीजीडीएम ( एचआरएम )
मेहुल विपिन पारेख – पीजीडीएम ( फाइनांस )

Leave a Comment