जमशेदपुर | झारखण्ड
XLRI में होमकमिंग 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें XLRI के विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय होमकमिंग में XLRI के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा, पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की. कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. पैनल डिस्कशन के जरिये सभी विद्यार्थियों ने जहां अपनी बौद्धिकता व आइक्यू का परिचय दिया वहीं उन्होंने डांस, गाना, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट को बजाने के साथ ही नाटक के माध्यम से अपनी कला का भी बेहतर प्रदर्शन किया. इधर, शनिवार को XLRI के इंटरनेशनल बिल्डिंग के बाहर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के 14 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग 6 केटेगरी में सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं. वहीं, एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणावीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है. इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताए अपने दिनों को याद करते हुए कई रोचक बातें कही.
इन्हें मिला अवार्ड
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
1. गुरवीन सिंह – फॉमर्र चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर, रेकिट बेंकिसर ग्रुप
2. भानु प्रताप शर्मा- सदस्य, यूपीएससी
3. रेणु मट्टो- लेखिका सह एग्जीक्यूटिव कोच कम्यूनिकेशन एंड क्रॉस कल्चरल ट्रेनर
4. इ प्रकाश कुरुविला- फाउंडर एंड एमडी, ब्रिज ओसन प्रा. लिमिटेड
इंटरप्रेन्योर अवार्ड – डॉ अंशुमन घोष- फाउंडर एंड सीइओ, मेर्नवा टेक्नोलॉजीज
अलायड फिल्ड अवार्ड – प्रवीण टोप्पो, सेक्रेट्री, डिपार्टमेंट ऑफ लेबर इंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग
यंग अचीवर्स अवार्ड- इशान बंसल, को फाउंडर, ग्रो
एकेडमिक्स अवार्ड- फादर एंटॉनी आर. उवारी, एसजे., वीसी, एक्सआइएम, भुवनेश्वर
प्रैक्टिसिंग मैनेजर अवार्ड
सुरोजीत सोम, एमडी एंड सीइओ, डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड
एरिना घोष- एमडी, माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
निमिशा जैन- एमडी एंड सीनियर पार्टनर एट इंडिया पैसिफिक लीडर, बीसीजी
राजकमल वेंपती- हेड, ह्यूमन रिसोर्स- एक्सिस बैंक
कार्तिक गणेशन- पार्टनर, ब्रेन एंड कंपनी
सीवीएल श्रीनिवास- कंट्री मैनेजर, डब्ल्यूपीपी इंडिया