बिजनेस वार : सोमवार 16 अगस्त, 2021
गैजेट्स की पूर्वी और मध्य दुनियां में तेजी से अपना पैर पसार रही चीनी कंपनी Xiaomi अब पश्चमी देशों की ओर रुख कर रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत कम कीमत में बेस्ट फीचर्स देती है।
सबसे बड़े उपभोक्ता वाले देश भारत में इसने सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। आपको बता दें कि Xiaomi कई ब्रांड पर काम करती है जैसे – रेडमी, पोको, मिक्स आदि। यह स्मार्टफोन के अलावा एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, प्रिंटिंग मशीन, ईयर बड,टेबल लैम्प आदि बनाती है। इसका सबसे बड़ा कारोबार स्मार्टफोन से होता है। जो सस्ते और बेस्ट क्वालिटी के होते हैं।
अब हम बात करते हैं इसका पश्चमी देशों की ओर रुख करने पर क्या असर होगा?
ट्विटर पर Apple Leaker ने ट्वीट करते हुए यह बात कही है कि अगर Xiaomi अमेरिकी बाजार में प्रवेश करता है, तो उन्हें ऐप्पल धुँए के समान उड़ा देगा (धूम्रपान करेगा)। सबसे पहले पेटेंट उल्लंघन के लिए ऐप्पल कंपनी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज करेगा।
If Xiaomi enters the US market, watch them get smoked by Apple. Apple will likely launch several lawsuits against the company for patent infringements.
— AppleLeaker (@LeakerApple) August 16, 2021
अब Apple Leaker की बातों में कितना दम है यह तो वक्त ही बताएगा। लेकिन Xiaomi को चायनीज एप्पल भी कहते हैं यह तो सभी जानते हैं। बॉडी देखने में और सॉफ्टवेयर में थोड़ा बहुत तो मेल समझ आता है। लेकिन जहां तक एप्पल द्वारा पेटेंट उल्लंघन की बात है तो एप्पल चाहता तो वह कभी भी इस बात पर नेशनल या इंटरनेशनल कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है लेकिन अभी तक उसने ऐसा नहीं किया है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि अमेरिका में एप्पल को टक्कर देना आसान भी नहीं है। क्योंकि एप्पल की क्वालिटी वर्ल्ड क्लास की मानी जाती है। ऐसे में उसके किले में सेंध लगाना वाकई मुश्किल भरा काम तो है। लेकिन क्वालिटी के मामले में अब Xiaomi भी पीछे नहीं है। अब कौन किसे धुँए की तरह उड़ाएगा ये तो अभी देखना बाकी है।
पढ़ें खास खबर–