Xiaomi MAX 98 इंच 4K (Ultra HD) स्मार्ट एलईडी टीवी बाजार में आने के लिए तैयार है।

THE NEWS FRAME

दोस्तों, Xiaomi ने अपने स्मार्ट टेलीविजन की MAX सीरीज को बाजार में उतारना आरम्भ कर दिया है।  पिछले सप्ताह Redmi Smart TV Max 86-Inch को चीन के बाजार में  लाया गया था और अब Redmi Smart TV Max 98-Inch भी बाजार में आने के लिए तैयार है। Redmi Smart TV Max 98-Inch 4K (अल्ट्रा एचडी) स्मार्ट एलईडी टीवी की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानते हैं।

पढ़ें यह खास खबर – 

गदहे के मांस के सेवन से सेक्स पावर बढ़ाने का भ्रम कब टूटेगा।

जैसा की इसके नाम से ही जाना जा सकता हैं की इस स्मार्ट टेलीविजन में 98 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 3840 X  2160 है। इसका एलईडी स्क्रीन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसे देखने की आदर्श दूरी 8 से 12 फीट की है। जिससे पिक्चर क्वालिटी बिल्कुल स्पष्ट दिखाई देती है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 2 USB पोर्ट और 3 HDMI पोर्ट दिया गया है। वहीं इसमें ब्लूटूथ, 

वाई-फाई, लैन / ईथरनेट, एचडीएमआई एआरसी भी दिया गया है। इसके मदर बोर्ड में क्वाड कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।

पढ़ें यह खास खबर – 

दिल्ली, लाल क़िला पर आतंकवादियों द्वारा खालिस्तानी झंडा फहराने की साजिश बहुत दिनों पहले ही बनाई जा चुकी थी।

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Xiaomi की MIUI 12 पर रन करती है।

इस  टीवी को वॉइस कमांड के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है । जिसके लिए इसमें 16W बोलने वाले डॉल्बी ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। 

अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर मीररिंग की मदद से देख सकते हैं।

गेम के दीवानों के लिए इसमें गेमिंग मोड भी दिया गया है। जिससे बड़ी स्क्रीन में गेमिंग का पूरा आनंद लिया जा सकता है।

इसके द्वारा आडियो, वीडियो और फ़ोटो गैलरी का भी आनंद लिया जा सकता है।

कीमत की बात करें तो भारत में Redmi MAX 98-इंच अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट एलईडी टीवी की अनुमानित राशि 2.15 लाख रुपये की हो सकती है।

पढ़ें यह खास खबर – 

की-बोर्ड के फंक्शन-की का प्रयोग कैसे करें ?


Leave a Comment