Connect with us

टेक्नोलॉजी

Xiaomi ने अबतक का बेहतरीन TV Redmi MAX 86 इंच को कर दिया है लॉन्च।

Published

on

THE NEWS FRAME

दोस्तों Xiaomi ने Redmi MAX TV को कर दिया है लॉन्च। यह 86 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है जो देखने में काफी बड़े और आकर्षक है। 

आइये इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Redmi MAX TV 86 इंच – इसमें 4K डिसप्ले दिया गया है जो 3840 × 2160 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है। वहीं डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस TV को 178 डिग्री एंगल तक देखने की सुविधा दी गई है।

इसके मदर बोर्ड की बात करें तो इसमें Mali-G52 MC1 जीपीयू ,  2GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। यह MIUI TV 3.0 पर रन करता है। बेहतरीन साउंड सिस्टम के लिए इसमें दो 12.5 स्पीकर्स लगे हैं जो 25W तक कि आवाज देता है। वहीं स्पीकर्स Dolby Atmos और DTS-HD टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आते हैं। टीवी HDR, HDR10, HDR10+ और HLG टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में डुअल-बैंड Wifi, दो USB Type-A, ईथरनेट, ब्लूटूथ 5.0, इन्फ्रारेड  दिए गए हैं।  साथ ही तीन HDMI पोर्ट भी दिए गए हैं। जिसमें से एक v2.1 पोर्ट है, जो 120Hz VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) को सपोर्ट करता है।

कीमत की बात करें तो Redmi Max TV 86 इंच की कीमत 7,999 चीनी युआन है, लगभग 90,000 रुपये ।   

फिलहाल यह टीवी चीन में लॉन्च किया गया है।

गिज़मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी की सेल चीन में 4 मार्च से शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में इसकी बिक्री कब से होगी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे इस कीमत में यह एक बेहतरीन प्रोडक्ट है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *