आज 4 मार्च 2021 के दिन स्मार्टफोन की दुनियां में चायनीज कंपनी Xiaomi ने एक साथ तीन नए स्मार्टफोन, जिसमें Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max नाम के साथ लॉन्च हुए है।
आज हम Redmi Note 10 के बारे में बात करेंगे, जिसकी शुरूआती कीमत 11,999 रुपयेरखी गई है।
आइये इस खास स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Xiaomi के Redmi Note 10 स्मार्टफोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ पेश किया गया है।
इसके डिस्प्ले की बात करें तो 6.43 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले है जिसका 2400X1080 पिक्सल का रेज्ल्यूशन, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ के साथ आता है। अच्छी बात यह है कियह फोन 1100 निट्स ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है।
प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 11 एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 678 चिपसेट दिया गया है। गेमिंग और ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 612 जीपीयू को सपोर्ट करता है।
पढ़ें यह खास खबर –
इन्सान का साथ : एक प्रेरक प्रसंग।
फोटोग्राफी के लिए क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है और मीयूआई 12 के साथ काम करता है।
पढ़ें यह खास खबर –
Xiaomi का एक और दमदार फोन Mi 11 हुआ लॉन्च।
यह डुअल सिम 4जी VoLte को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक भी है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है । साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की दी गई है। यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।
भारत में Xiaomi Redmi Note 10 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी जिसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरी वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी सपोर्ट के साथ 13,999 रुपये में पेश की गई है। यह अक्वा ग्रीन, शैडो ब्लैक और फ्रोस्ट वाईट कलर में उपलब्ध है।