Xiaomi बेहतर स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में शामिल है। इसका एक और बेहतरीन स्मार्टफोन Mi 11 की लॉन्चिंग सोमवार 8 जनवरी को ग्लोबली कर दी गई है। इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के द्वारा की गई है। आपजो बता दें कि ग्लोबली लॉन्च होने से पहले यह दिसंबर 2020 के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था ।
इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 का प्रोसेसर दिया गया है । जिसमें 2K का डिस्प्ले है, जिसकी विजुअल क्वालिटी एकदम से जबरदस्त है। इवेंट में Xiaomi कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI का अपडेट वर्जन 12.5 को भी लाने की घोषणा की है।
Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत क्या हैं ?
इस फ़ोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 749 यानी के लगभग 65,800 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 799 यानी लगभग 70,100 रुपये है। अभी यह फोन तीन कलर में उपलब्ध है – क्लाउड वाइट, होराइजन ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर ।
Mi 11 Phone के Specifications की बात करते हैं।
यह डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। इसमें 1500 nits ब्राइटनेस, 480Hz टच रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका डिसप्ले 6.81-इंच 2K WQHD (1,440×3,200 पिक्सल) AMOLED, HDR10+ का है । सेल्फी कैमरे के लिए डिसप्ले में पंच होल दिया गया है। डिसप्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। यानी के एक दम मजबूत डिसप्ले।
सेल्फी लेने के लिए इस फोन के फ्रंट में 20MP पंचहोल के साथ दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी करने के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है । जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के सपोर्ट के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। इसमें 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।
8 GB रैम के साथ 128GB / 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। म्यूजिक और आउट पुट साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।
Mi 11 स्मार्टफोन की बैटरी 4,600mAh की है जो कि Mi Turbo Charge 55W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। अच्छी बात यह है कि यह 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग भी करता है। इसमें NFC और Wi-Fi 6E भी मौजूद है। इसमें दो ब्लूटूथ डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकते है।