करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया-“विश्व रंगमंच दिवस”

जमशेदपुर 28 मार्च 2024: करीम सिटी कॉलेज की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्पार्क (सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) के तत्वाधान में विश्व रंगमंच दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध नाटककार अख्तर अली द्वारा लिखित नाटक “अजब मदारी गजब तमाशा” का प्रदर्शन हुआ जिसका निर्देशन शिवलाल सागर ने किया था। इस अवसर पर मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज उपस्थित हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विश्व रंगमंच के लिए बधाई दी और कहा कि आज का दिन रंगमंच का दिन है। रंगमंच पर नाटकों का प्रदर्शन होता है। नाटक साहित्य का एक ऐसा रूप है जिसमें हमारा जीवन पूर्णतया प्रतिबिंबित होता है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : मानगो डिमना कॉलोनी में पानी को लेकर हाहाकार, पंद्रह दिनों से नहीं हो रही जलापूर्ति लोग डिमना लेक से पानी ला रहे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता के लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाये.

नाटक का सफल प्रदर्शन कॉलेज के केंद्रीय मंच पर हुआ जिसमें मुख्य भूमिका अनिकेत कर्ण तथा अनिकेत जायसवाल ने निभाई। उनके अलावा जिन कलाकार विद्यार्थियों ने नाटक में भाग लिया उनमें आकाश दास, प्रिया कुमारी, आकाश कुमार सिंह, आयुष बनर्जी आयुष मित्रा एंव ऋषभ राज के नाम प्रमुख हैं।

नाटक से पहले निर्देशक शिवलाल सागर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की नाटक समाज को सही दिशा दिखाने तथा समाज को जागृत करने का बेहतरीन माध्यम है।

इस अवसर पर डॉ बी एन त्रिपाठी, डा अफसर काजमी, डॉ यहिया इब्राहीम, डॉ तनवीर जमाल काजमी, डा फिरोज़ इब्राहीम के अलावा कॉलेज के कई प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज में ‘विश्वशांति के लिए जल’ विषय पर वेबिनार आयोजित

Leave a Comment