मिशन भारत संगठन के द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया गया।

 जमशेदपुर : दोपहर 12.30 बजे “मिशन भारत” संगठन के तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में एवं झारखण्ड टीम के द्वारा “विश्व पर्यावरण दिवस” के उपलक्ष में जमशेदपुर के बिस्टूपुर पुलिस थाना परिसर में झारखंड पुलिस पदाधिकारियों के साथ में लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम करके मनाया गया।

भारत

राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास जी बोले हर साल भाती इस साल भी हमारा संगठन इन सभी झारखंड प्रशासनिक अधिकारियों के साथ में मिलकर जैसे डी.एस.पी (साइबर क्राइम) विद्या सरण जी और बिस्टूपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर जी, बिस्टूपुर साइबर क्राइम थाना इंचार्ज श्रीनिवास कुमार , एस आई पांडे जी, महिला थाना ए .एस इंचार्ज सुश्री मुनिता कुमारी और हमारा टीम से श्री प्रांतिक कुमार दास जी ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) के साथ देबाशिष चंद्र जी, तापस बिस्वास जी, गोपाल कृष्णा जी, अप्पा राव जी, जगदीश्वर राव जी, रंजन शर्मा जी एवं मिठू चंदा जी आदि सभी सामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किए, सभी को तहदिल से शुक्रिया।

Leave a Comment