सुमिता होता फाउण्डेशन के प्रयास से अनुमडंल अस्पताल में लगाया जाएगा शंकर नेत्रालय चैन्नई का नेत्र जांच शिविर।

चक्रधरपुर : सुमिता होता फाउण्डेशन के प्रयास से अनुमडंल अस्पताल चक्रधरपुर मे टाटा स्टील फाउण्डेशन के सहयोग से देश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सालय शंकर नेत्रालय चैन्नई के मोबाइल आई सर्जिकल युनिट के द्वारा 22 अगस्त 2024 से 25 अगस्त 2024 तक नेत्र जाँच एवं 26 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े :सामाजिक दायित्व को निभाना ही हमारा जीवन को सार्थक बनता है: लक्ष्मी बरहा।

सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता ने क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नगर के निवर्तमान वार्ड पार्षेद तमाम समाजसेवीयों से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सबके प्रयास से वृद्धजनो के आँखो के खोये हुए रोशनी को ऑपरेशन से ला सकते है। ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को नि:शुल्क ब्लैंक चश्मा एवं पावर चश्मा दिया जायेगा। इस शिविर आयुष्मान कार्ड लाल कार्ड लाने की आवश्यकता की नहीं है।

Leave a Comment