मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप- Voter Helpline App, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी।

ऑल-इन-वन एप, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी – Voter Helpline App

Voter Helpline App: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया को आसान एवं मतदाताओं के लिए सुलभ बनाने हेतु कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए Voter Helpline App बनाया गया है जिसमें मतदाता सूची में नाम अपना जानना हो या, वोटर का रजिस्ट्रेशन कराना, वोटर स्लिप डाउनलोड करने से लेकर चुनाव से जुड़ी अन्य जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

मतदाता सूची में नाम

एप की मदद से वोटर्स मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके साथ ही वे यह भी चेक कर पाएंगे कि वे वोट डालने के योग्य हैं या नहीं।

वोटर रजिस्ट्रेशन

अगर आपका वोट रजिस्टर्ड नहीं है तो इस ऐप की मदद से वोटर्स चुनाव सूची में अपना वोट रजिस्टर कर सकते हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : झारखंड की बालिकाओं ने ईस्ट जोन राष्ट्रीय टेनिस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सभी वर्गो में खिताब किया अपने नाम, बालकों ने भी किया शानदार प्रदर्शन!

वोटर स्लिप डाउनलोड 

इस ऐप से वोटिंग के लिए योग्य यूजर्स इलेक्टोरल रोल या फिर डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

चुनाव से जुड़ी डिटेल्स – इस ऐप पर यूजर्स चुनाव से जुड़ी जानकारियां, रिजल्ट अपडेट और उम्मीदारों के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं।

Voter Helpline App की खास बातें

Voter Helpline App को Google Play Store और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

यह एप यूजर्स की किसी भी प्रकार की जानकारी स्टोर नहीं करता है।

यह एप मतदाता सूची, वोटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म, मॉडिफिकेशन, डाउनलोड डिजिटल फोटो वोटर स्लिप, शिकायत, उम्मीदवार की डिस्प्ले, रियल टाइम इलेक्शन रिजल्ट डेटा जैसी अहम जानकारी ऑफर करती है।

एप यूजर्स को EPIC कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा देता है।

World's best IQ level developed system
World’s best IQ level developed system: Click here – iqs.one

Leave a Comment