जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी के पहले एनुएल स्पोट्स मीट में वॉलीबाल एवं कबड्डी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार

जमशेदपुर: वीमेन्स यूनिवर्सिटी के पहले स्पोर्ट्स मीट 2024-2025 की श्रृंखला में दिनांक12 /9/24 एवं 13/9/24 को बिष्टुपुर कैम्पस के में बॉलीबाल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं हुई। बॉलीवाल प्रतियोगिता में कुल 7 टीम सम्मिलित हुए एवं कबड्डी में कुल प्रतिभागी सम्मिलित हुए। विजेता खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर बीपीएड की टीम रहीं। द्वितीय स्थान पर स्नातकोत्तर की छात्राएँ रही। तृतीय स्थान पर स्नातक की छात्राएँ रहीं।

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर कैम्पस में हुआ। कुछ 9 टीम सम्मिलित हुए। पहले स्थान पर स्नातक की छात्राएँ रहीं। दूसरा स्थान बीपीएड की छात्राओं ने एवं तृतीय स्थान स्नातक आर्ट्स की छात्राओं ने प्राप्त किया। स्पोट्स मीट की श्रृंखला के समापन में:

माननीय कुलपति प्रो० डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बहुत संभावनाएँ हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पोट्स कमिटी के अध्यक्ष डॉ० सनातन दीप, सुश्री तेजा, श्री प्रभात महतो, एवं स्पोट्स कमिटी के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : 2500, भाजपा बागबेडा मंडल के कार्यकर्ता प्रधान मंत्री जी के कार्यक्रम भाग लेगे, कार्यालय मंत्री सुबोघ झा

Leave a Comment