चक्रधरपुर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को उउवि कुलीतोडांग का विभिन्न समस्याओं का समाधान को लेकर विजय सामाड ने लिखा पत्र।

चक्रधरपुर : कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी विजय सामाड ने पत्र के मध्यम से कुलीतोंडांग स्कूल का मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए श्री सामाड ने कहा चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कुलीतोडांग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुलीतोडांग स्थित है। यह विद्यालय में लगभग 400 से 450 सौ विद्यार्थी अध्ययनरत हैं यह प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय की दूरी लगभग 22 किलोमीटर पर है।इनके अलावे विद्यालय में विभिन्न प्रकार की समस्याएं हैं जो विद्यालय हित के लिए समाधान करना अति आवश्यक हैं।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर उर्दू टाउन मध्य विद्यालय में बाल संसद का हुआ गठन।

1 .विधालय में कुल 9 शिक्षक कार्यरत थे लेकिन 9 में से दो शिक्षक कोल्हान आवासीय विद्यालय मोजोडिम्बा एवं एक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मसाई में प्रतिनियुजित किया गया। अभी उच्च विद्यालय 6 शिक्षकों के भरोसे चल रहा है तीनों शिक्षकों का प्रतिनियुजित रद्द करते हुए मूल विद्यालय में अविलंब योगदान सुनिश्चित कराया जाए।
2 .विधालय में विज्ञान प्रयोगशाला एवं कंप्यूटर लैब अविलंब शुरू कराया जाए।
3 . विद्यालय में कमरे की कमी एवं चहारदीवारी निर्माण अविलंब कराया जाए। श्री सामाड ने अन्त में यह भी कहा ऊपर दी गई स्कूल की समस्याओं को त्वरित संज्ञान लेते हुए समस्याएं का समाधान करने का मांग रखा।

प्रतिलिपि:-उपायुक्त महोदय, चाईबासा जिला शिक्षा पदाधिकारी, चाईबासा, जिला शिक्षा अधीक्षक, चाईबासा आदि को दिये गये।

रिपोर्टर: जय कुमार

Leave a Comment