UCIL नरवा पहाड़ द्वारा प्रभावित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा से मनमानी तरीके से वंचित करने के संबंध में स्थानीय विस्थापित एवं प्रभावित बेराजगार संघर्ष समिति, हितकु पंचायत द्वारा उपायुक्त सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

UCIL नरवा पहाड़ द्वारा प्रभावित ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा से वंचित रखने के कारण स्थानीय विस्थापित एवं प्रभावित बेराजगार संघर्ष समिति, हितकु पंचायत के बैनर तले लोगों ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया की यू.सी.आई.एल नरवा पहाड़ संयंत्र 0 से 5 कि.मी. प्रभावित क्षेत्र में 5 पंचायत आते हैं जिसमे से हितकु पंचायत भी है। 

विगत दिनांक 28/8/2023 को शाम के समय हितकू गांव के एक व्यक्ति का स्वास्थ खराब हो गया, जिन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग यू.सी.आई.एल नरवा अस्पताल से किया गया परंतु उन्हें वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया, तत्पश्चात ग्रामीणों ने 29/8/2023 को आंदोलन के रूप में केवल यू.सी.आई.एल वाहनों का चक्का जाम किया।  

फलस्वरूप प्रबंधन द्वारा द्विपक्षीय वार्ता में यह आश्वासित किया गया कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा दिया जाएगा तथा रक्षा बंधन अवकाश होने के कारण 1/9/23 को पुनः द्विपक्ष की उपस्थिति में यह लिखित दिया जाएगा। परंतु पूर्व की भांति ग्रामीणों के साथ छल करते हुए बिना वार्ता में बुलाए हमें पत्र द्वारा यह सूचित कर दिया गया कि स्वास्थ सेवा केवल यू.सी.आई.एल कर्मचारियों के लिए है ना की प्रभावितों के लिए।  (पेपर कटिंग तथा यूसीआईएल का पत्र संलग्न है।) 

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने उपायुक्त महोदय से आग्रह करते हुए कहा है की जिला प्रशासन द्वारा इस विषय को संज्ञान में लेते हुए एक सप्ताह के अंदर यू.सी.आई.एल नरवा पहाड़ प्रबंधन पर उचित कार्यवाही कर प्रभावित ग्रामीणों को उनका अधिकार सह मूलभूत सुविधाएं बहाल कराएं। जिसके लिए प्रभावित ग्रामीण सदैव आभारी रहेंगे। 

अन्यथा वे एक सप्ताह पश्चात चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर यू.सी.आई.एल नारवा प्रबंधन को जवाब देंगे, जिसकी पूर्णरूप से जिम्मेवारी यू.सी.आई.एल प्रबंधन की होगी।

Leave a Comment