ब्रह्माकुमारी का द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला।

जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा जमशेदपुर शाखा की ओर से परम पावन मास सावन के उपलक्ष में भोलेनाथ शिव बाबा के भक्तों के कल्याण हेतु मानवता को ईश्वरीय गुण एवं शक्तियों का आशीर्वाद विश्व प्रसिद्ध स्मारक द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव आध्यात्मिक दर्शन मेला का आयोजन दिनांक 21-25 जुलाई 2024 कदमा भाटिया बस्ती स्थित पंचवटी क्लब परिसर सिंडिकेट कॉलोनी के निकट किया जा रहा है.

ब्रह्माकुमारी

जिसका शुभ उद्घाटन दिनांक 21 जुलाई 2024 संध्या 5:00 बजे होगा इसके पश्चात प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 11:00 एवं संध्या 6:00 बजे से 9:30 बजे तक भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा साथ ही सच्चे मन की शांति, तनाव मुक्त स्वास्थ्य, खुशनुमा जीवन के लिए राजयोग शिविर का निशुल्क प्रशिक्षण 22 जुलाई से 25 जुलाई 2024 तक 5:30 से 6:30 बजे दिया जाएगा।

यह भी पढ़े :सज गया बाबा का दरबार: महादेवशाल में श्रावणी मेले की तैयारी पूरी!

कार्यक्रम की जानकारी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कदम शाखा की संचालिका संजू बहन जी द्वारा दी गई उन्होंने प्रेस वार्ता द्वारा जमशेदपुर निवासियों से आग्रह किया है की अधिक से अधिक लोग दर्शन कर भोलेनाथ शिव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर लाभन्वित हो।

Leave a Comment