सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले बिरला मंदिर में किया गया वृक्षारोपण।

जमशेदपुर:  सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर पहले आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गोलमुरी बिरला मंदिर में हमारे पूर्वी विधानसभा माननीय श्री सरयू राय जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण एवं साथ ही बिरला मंदिर में साफ सफाई का संकल्प लिया गया साथ ही हमारे विधायक जी के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया और हम सभी ने यह संकल्प लिया कि हम सब पांच जून का बहाना ना देखते हुए हम सब आए दिन ही इस बात पर ध्यान रखें की हम सब हर दिन वृक्ष लगाए।

यह भी पढ़े :राही ट्रस्ट के माध्यम से हिंद आश्रम, बर्मामाइंस, जमशेदपुर मे रात्रि भोजन का वितरण किया गया।

वृक्ष लगाने से ही मतलब नहीं रखता है हमें उस वृक्ष की पूरी देख रेख करनी है एक वृक्ष को हमें एक विशाल वृक्ष बनाना है ताकि वह आगे चलकर हमें छाया और फल दे सके हम सभी ने यह भी संकल्प लिया कि सत्यम संजीवन ट्रस्ट के जितने भी सदस्य हैं वह हर मंथ हमारे जमशेदपुर के जितने भी जाने-माने मंदिर है वहां हम लोग वृक्षारोपण भी करेंगे एवं उसे स्वच्छ भी बनाने की कोशिश करेंगे इस विषय पर दिवस के अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि माननीय विधायक सरयू राय जी साथ ही सत्यम संजीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह साथ ही डॉक्टर प्रियंका, करनदीप सिंह,आनंद दास, रणबीर, उम्मीद , पिंटू , दीपक , मंजू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment