तिरुलडीह राजकीय कृत विद्यालय में दिव्यांग जनों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

जमशेदपुर: 2 मार्च 2024 को शनिवार के दिन, तिरुलडीह में तिरुलडीह राजकीय कृत विद्यालय में, ए टो स प्रयास फाउंडेशन और श्री विश्व मित्र शिक्षा समिति द्वारा आशा सेवा संस्था के सहयोग से दिव्यांग जनों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संध्या रानी सरदार (मुखिया इच्छा गढ़ पंचायत), रविंद्र सरदार टाई गर (पूर्व मुखिया, समाज सेवक), सत्य नारायण महातो (समाज सेवक), रामु हो (समाज सेवक), विनोद महातो (समाज सेवक), संजीव रथ, आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आमना खातून (ट्रेनर), आनंद कुमार सोनू (ट्रेनर), अमित कुमार (सचिव आशा सेवा संस्था) ने दिव्यांग जनों को रिटेल सेल्स एसोसिएट की ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी दिव्यांग छात्रों ने भाग लिया, जैसे कि शिवानी महातो, अनीशा महातो, गगन दीप सिंह, जसवीर सिंह, प्रिया सिंह, सरोती गोप, अनिकेत सिंह, सोमेश दिग्गी, सुभम गोराई, राजा राम महातो आदि। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया श्रीमती संध्या रानी सरदार ने श्री विश्व मित्र संस्था और ए टो स प्रयास संस्थान की पूरी टीम का धन्यवाद किया और आगामी समय में वे और उनके सभी सहयोगी दिव्यांग जनों के लिए अपनी ओर से कई सेवाएं प्रदान करेंगे।

पढ़ें खास खबर: 

टाटा स्टील ने अपने संस्थापक की 185वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जियोलॉजिकल सेंटर समर्पित किया

अभियान में छूटे हुए व नए मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के इस अभियान में राजनीतिक प्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने की किया अपील

तिरुलडीह राजकीय कृत विद्यालय में दिव्यांग जनों के बीच प्रमाण पत्र वितरित
तिरुलडीह राजकीय कृत विद्यालय में दिव्यांग जनों के बीच प्रमाण पत्र वितरित

Leave a Comment