Time & Thinking : परिवर्तनशील समय के साथ परिस्थितियां भी बदलती है तो समय के साथ अपनी सोच और व्यवस्था में भी बदलाव लाना पड़ेगा तभी अस्तित्व की रक्षा हो सकती है – शिव पुजन सिंह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

सामाजिक बदलाव पर बहुत ही अच्छी बात सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर के केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह ने कही।  उन्होंने अपनी बातें रखते हुए कहा: परिवर्तनशील समय के साथ परिस्थितियां भी बदलती है तो समय के साथ अपनी सोच और व्यवस्था में भी बदलाव लाना पड़ेगा तभी अस्तित्व की रक्षा हो सकती है। आज हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा बच्चा पढ लिखकर एक अच्छा इंसान बनें और सुखी रहे बच्चे की खुशी में मां बाप को खुशी मिलती है। आज बच्चे पढ लिखकर नौकरी की तलाश में दूर देश चले जाते हैं। वे चाहते हैं कि मां बाप साथ रहें लेकिन मां बाप दूर देश में जाकर अपने को उस वातावरण में एडजस्ट नहीं कर पाते हैं क्योंकि उनको वो माहौल और वातावरण नहीं मिल पाता जिस वातावरण में वे अपनी सारी जिन्दगी गुजारी है परिणाम स्वरूप वे अपने घर पर ही रहना पसंद करते हैं लेकिन एक दिन ऐसा समय आता है कि दोनों दम्पति अपने आप को व्यवस्थित करने में असहज महसूस करते हैं और उससे बड़ी समस्या तब होती है जब दो में एक ही बच जाते हैं। इस उम्र में आदमी को बहुत खान पान शौक श्रिंगार की जरूरत नहीं होती वल्कि उसे किसी की। सहारा और अपने आंगन में बच्चों की। मुस्कुराहट और प्यार भरे आवाज की जरूरत होती है जो उन्हें दीर्घायु और खुशहाल रहता है जैसे एक बगीचे में अगर पौधों में फूल न खिले तो माली का मन  मुर्क्षा जाता है उसी प्रकार बिना बच्चे और परिवार के बुजुर्गो का जीवन अकेला होकर मुर्क्षा जाता है लेकिन समय की मांग के अनुसार हम बच्चों को दूर देश जाने से रोक नहीं सकते तो अपने को अकेलापन कै दूर करने तथा खुशहाल रखने के लिए आज  ओल्ड एज होम नितांत आवश्यक हो गया है यह सोचकर केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक के अध्यक्ष होने की हैसियत से मैंने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के उपायुक्त से निवेदन किया कि कि समिति को एक ऐसा भूखंड उपलब्ध कराया जाय जहां पूरे झारखंड के लिए एक विशाल ओल्ड एज होम का निर्माण किया जाय जहां हजारों लोग एक साथ रह सकें जहां उनके रहने के लिए भवन  डिस्पेंसरी क्लब हाउस गार्डन प्ले ग्राउंड एम्बुलेंस  पानी बिजली की समुचित व्यवस्था रहेगा जहां सभी अपना रहने और खाने का खर्च स्वयं वहन करेंगे अगर कोई व्यक्ति इन बुजुर्गों की सहायता करना चाहते हैं और अपना जमीन दान स्वरूप देना चाहते हैं तो मेरे मोबाइल नं 6201707968 पर सम्पर्क कर सकते हैं आज के बच्चे ही कल के बुजुर्ग है और आने वाला समय इससे भी बदतर होगा इसलिए भावी जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आगे आए मेरा साथ दे। 

Leave a Comment