विदेशी शराब से लदा गाड़ी पोटका लाल गिरजा के समीप पलटने से चालक समेत तीन लोग हुए घायल।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर : सरायकेला -खरसावां जिले के दुगनी डीपो से विदेशी शराब लेकर चक्रधरपुर आ रहे गाड़ी पोटका लाल गिरजा के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़े :बिरसा पथ पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से त्रस्त महिलाओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में चल रहा है। जानकारी के अनुसार जमशेदपुर का मालवाहक मैक्सपिक गाड़ी दुगनी शराब डीपो से करीबन 400 पेटी विदेशी शराब लेकर चक्रधरपुर आ रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की शाम चक्रधरपुर के पोटका में शराब से लदा मालवाहक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। बताया जाता है कि गाड़ी के आगे स्कुटी सवार आ गया।

यह भी पढ़े :बिजली चोरी करने के आरोप में बिजली विभाग ने 4 लोगों पर चक्रधरपुर थाना में कराया मामला दर्ज।

उसे बचाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस दुर्घटना में जमशेदपुर के परसुडीह हलुदमुनी निवासी चालक सूरज कर्मकार, पप्पू कर्मकार तथा सचिन कर्मकार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। इधर सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर गाड़ी समेत लदा सामानों को जब्त कर लिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गया है।

Leave a Comment