कुलीटोंडांग के टिपुली में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत।

चक्रधरपुर (जय कुमार): चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीटोंडांग पंचायत के टिपुली मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जन कल्याण संघ के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई एवं पंचायत उप मुखिया कुटलू ओमोंग उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच राम स्पोर्टिंग क्लब एवं अनिल ब्रदर्स फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जहां फाइनल मैच के दौरान भारी बारिश एवं समय के अभाव के कारण प्रतियोगिता का निर्णय टॉस के माध्यम से किया गया। जहां अनिल ब्रदर्स की टीम विजेता बनी।

यह भी पढ़ें : सिंहभूम एसोसिएशन फुटबॉल मैदान में शहीद राम भगवान केरकेट्टा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉ. विजय सिंह गागराई ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता जीतने वाली टीम को पुरस्कृत किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने भारी बारिश के बीच भी खेल में उत्साह बनाए रखा। इससे पता चलता है कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें बेहतर मंच प्रदान करने की। हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में भी खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें : नृत्य व गीत के साथ करम गोसाईं को विदाई दी गई।

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए खिलाड़ियों के बीच समय-समय पर निशुल्क खेल सामग्री का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार 8,000 रुपये नकद, तृतीय पुरस्कार 6,000 रुपये तथा चतुर्थ पुरस्कार 5,000 रुपये प्रदान किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य गोपाल पूर्ति, चैतन गोप, सोमाय पूर्ति, रामसिंह पूर्ति, पोंडे पूर्ति, विजय पूर्ति, दिउरी पूर्ति, सोमा पूर्ति, दाई टिटिंगिल के अलावा अन्य सदस्य तथा पुरुष व महिला ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment