अर्बन बैंक डेलिगेट चुनाव के लिए SERMU के डेलिगेट समर्थन में जोरदार प्रचार किया गया।

जमशेदपुर : दिनांक 24/07/2024 को होने वाले अर्बन बैंक डेलिगेट चुनाव के लिए SERMU के डेलिगेट समर्थन में जोरदार प्रचार किया गया। टाटा में मण्डल सह-संयोजक कोम. M K सिंह जी के अगुवाई में कोम. संजय सिंह, कोम. उपेंद्र सिंह, कोम. राकेश कुमार सिंह जी एवं अन्य साथियो के साथ C&W के कर्मचारियों तथा इंजिनियरिंग विभाग के प्रत्येक गैंग जाकर कर्मचारियों से मिले तथा अपील की, कि अर्बन बैंक चुनाव में SERMU के केंडिडेट के समर्थन में वोट दें।

यह भी पढ़े :अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में पोटका विधानसभा के कार्यकर्ताओं को भाजपा ने किया सम्मानित।

 डेलिगेट

 

Leave a Comment