विपदाओं को हरने वाली मां बिपदतारीणी की पूजा हुई प्रारंभ।

रिपोटर  : जय  कुमार     

चाईबासा : चाईबासा समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को मां विपत्तारिणी पूजा की धूमधाम से पारंपरिक विधि विधान से पूजा की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत रखकर क्षेत्र में स्थित विभिन्न मंदिरों में माता विपत्तारिणी की पूजा अर्चना कर सभी विपत्तियों और आने वाले हर संकटों से मुक्ति दिलाने की कामना की।

यह भी पढ़े :बांसगड़ टोला काशीडीह के 25 परिवार पी रहे नाला का गंदा पानी।

ऐसा मान्यता है कि इस महीने का मंगलवार या शनिवार को विपत्तारिणी पूजा की जाती है, तो इस सप्ताह मंगलवार को भी कहीं कहीं पर विपत्तारिणी पूजा की गई थी और शनिवार को भी आज के दिन भी सदर बाजार काली मंदिर , टुंगरी तारा मंदिर, गांधी टोला जगाधत्री मंदिर में भी आज पूजा हुई,जहां-जहां पूजा होती है प्रातः काल से ही तैयारी शुरू की जाती है।

यह भी पढ़े :मुरली पब्लिक स्कूल में ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’ का आयोजन।

इस पूजा में 13 का विशेष महत्व है, इसीलिए पूजा के दौरान 13 प्रकार के फल, 13 प्रकार के फूल, 13 प्रकार के मिष्टान्न आदि लेकर मां विपत्तारिणी को अर्पित किया जाता है। पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्य अपनी कलाई या बांह में लाल रंग का धागा बांधते हैं। जिसमें महिलाएं शामिल हुई , इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर विपत्तारिणी पूजा की शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment