मिथिला समाज द्वारा 21 लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन समारोह रीगल मैदान में सम्पन्न

जमशेदपुर, 18 अगस्त 2024: मिथिला समाज द्वारा आयोजित 21 लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन समारोह एवं भजन संध्या का भव्य आयोजन रीगल मैदान में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में सभी सनातन धर्मियों ने एकत्रित होकर श्रद्धा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में मिथिला समाज के साथ-साथ मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्वदेशी जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, क्षत्रिय समाज, अंकित समिति सहित कई अन्य धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।

इस विशाल आयोजन के लिए 21 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण की विशेष योजना बनाई गई थी। रीगल मैदान में 200 से अधिक महिलाओं ने इस कार्य में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया, जबकि 10,000 घरों में मिट्टी वितरित की गई थी। यह मिट्टी पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए उपयोग की गई, जिसे बाद में संग्रहित कर रीगल मैदान पहुंचाया गया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें :  सिदगोड़ा टाउन हॉल में मोटू पतलू कॉमेडी नाइट्स का शानदार आयोजन

पिछले वर्ष के अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार 10,000 भक्तों के लिए भोग और 15,000 लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। सुबह 7:00 बजे से शिवलिंग निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और दोपहर 12:00 बजे तक पूरे शहर से संग्रहित शिवलिंग मैदान में पहुंचा दिए गए। इसके बाद 51 जजमानों ने संकल्प के साथ पूजा आरंभ की, जिसका निर्देशन 25 विद्वान पंडितों ने किया। स्थानीय पंडितों के साथ-साथ दरभंगा से भी पांच विद्वानों की टोली आई थी।

पूजा के लिए सभी जजमानों को एक जैसे वस्त्र और पूजन सामग्री आयोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। 200 से अधिक कार्यकर्ता प्रसाद वितरण, भोग वितरण और भीड़ के समुचित प्रबंधन में लगे हुए थे। पूजा के लिए फूल, बेलपत्र आदि सामग्री बंगाल से मंगवाई गई थी।

कार्यक्रम के संयोजक शंकर पाठक ने बताया कि इस आयोजन में सभी संस्थाओं और सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने सहयोग दिया। यह आयोजन श्रद्धा, आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।

वीडियो देखें : 

Leave a Comment