मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित तिन दिवसीय उन्नति मेले का बिष्टुपुर स्तिथ तुलसी भवन में शुभारम्भ हुआ।

जमशेदपुर : शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल , सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यकक्ष पायल अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित तिन दिवसीय मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर हुआ इस अवसर पर झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल, सहायक मंत्री युवा अंकिता लोधा, प्रांतीय संयोजिका मनीषा संघी, चैम्बर उपाध्यक्ष श्री अभिषेक अग्रवाल, समाजसेवी श्री उमेश शाह, श्री सावरमल अग्रवाल श्री सन्नी संघी, प् समेत कई समाज बंधू उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़े :समाजसेवी का प्रेरणादायी कार्य: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल।

कविता अग्रवाल ने अपना स्वागत उदगार दिया साथ ही प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता जी ने अपने उदगार में सुरभि शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रसंसा की और बताया की 2007 से लेकर अब तक लगातार शाखा द्वारा जनसेवा के छेत्र में शानदार कार्य किये जा रहे है साथ ही विगत तिन महीनो में शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल जी के नेतृत्वा में शाखा शानदार एवं लगातार कार्य कर रही है।

शाखा कोसध्यक्ष पायल अग्रवाल ने मंच संचालन एवं कार्यकम संयोजिका संजना अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया

कार्यकम संयोजिका खुशबु कावंटिया एवं संजना अग्रवाल ने बताया की इस मेले में जमशेदपुर,रांची, बारीपदा, कोलकत्ता, धनबाद, चाईबासा से 52 से अधिक स्टाल लगाये गए है जिनके द्वारा रियती दर एवं उज्ज quality के सामान उपलब्ध करवाए जा रहे है इस मेले को शाखा ने go vocal for local के तर्ज पर आयोजित किया है जिसके अंतर्गत राखी एवं इससे सम्बंधित उपहार, लड्डू गोपाल की पोषक, हैण्ड बैग, crockery, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, साड़ी, कुर्ती, बच्चो के कपडे, चादर, दोहर, घर सजाने के सामन एवं महिलाओ एवं लडकियों के लिए आकर्षक ड्रेस उपलब्ध है।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज रोटरैक्ट क्लब ने डॉ. अंजनी भूषण कुमार का सम्मान किया।

सुरभि शाखा समस्त समाज बंधू से आग्रह करती है ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने परिवारजनों एवं इष्ट जनों के साथ मेले में पधारे एवं इसका लाभ उठाये
इस अवसर पर शाख़ा की उषा चौधरी, बिन्दया नारेडी, सिद्धि काउंटिया, अनीता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, निभा मोदी , पिंकी खेड़िया, मुस्कान अग्रवाल , रश्मी अग्रवाल,रची बंसल, प्रांतीय सायिंजिका मनीषा संघी, उपस्तिथ रहे.

Leave a Comment