राजस्थान : भिवाड़ी के थडा गांव में कूड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी एवं कूड़ो एसोसिएशन आफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में, आयोजित कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में आए कूड़ो के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों वर्ल्ड चैंपियन 2023 : 24 के विजेता टेरा गुची नोरी हीडे ने अपनी भाषा में कहा कि विनम्रता के साथ-साथ शक्ति का प्रदर्शन भी जरूरी है।
कूड़ो एशियाई महाद्वीप के महासचिव एवं कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के निदेशक हांसी मेहुल वोरा एवं भारत के राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान राजकुमार मेनारिया एवं विशिष्ट अतिथि भिवाड़ी के पार्षद अमित नाहटा जैन का स्वागत सत्कार किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य प्रीति आहूजा ने कहा कि कूड़ो की आत्मरक्षा तकनीक अचंभित करने वाली है, और प्रत्येक बालिका को इसे सीखना चाहिए। , साथ ही कूड़ो को भारत सरकार की मान्यता एवं शानदार स्पोर्टस केरियर की संभावनाए भी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।
यह भी पढ़े :चक्रधरपुर हरिजन बस्ती साईं परिवार ने निकाली साईं बाबा की पालकी यात्रा।
कार्यक्रम के आयोजक सेंसई सुभाष अध्यक्ष जिला अलवर और सेक्रेटरी अनिल कुमार ने बताया कि इस मौके पर आशा पांडे, कविंद्र यादव, सुरेंद्र कुमार, मनीष मिश्रा, शिव कुमार कौशिक सहित सभी प्रतिभागी अभिभावक गण एवं प्रशिक्षक मौजूद रहे।