जेएन टाटा ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा एडिशन हुआ शुरू।

जमशेदपुर :  दिनांक 20/06/2024 टाटा मोटर्स क्रिकेट कोचिंग सेंटर एवं झारखण्ड यूथ क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे जे एन टाटा ट्रॉफी का तीसरा एडिशन टूर्नामेंट का शुभारंभ टेल्को ग्राउंड में हुआ। इस लीग टूर्नामेंट का फाइनल 30 जून को खेल जायगा।

यह भी पढ़े :अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जमशेदपुर में योग आचार्यों का सम्मान समारोह।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के एच आर हेड श्री मोहन गंटा जी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आरके सिंह, ई आर हेड सौमिक रॉय, एडमिन हेड वी एन सिंह, टाउन हेड रजत सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, समाज सेवी पप्पू सिंह मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में झारखंड की कुल 18 टीमे भाग ले रही है जिसमें जमशेदपुर से 12 और राज्य के अन्य हिस्से जैसे राँची, सी के पी रेलवे, घाटसिला, खड़गपुर आदि से टीमे हिस्सा ली है ।

यह भी पढ़े :भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम की जमशेदपुर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए मांगें।

इस आयोजन मैं मुख्य रूप से इनका सहयोग रहा उपेंद्र सिंह महेंद्र यादव, बाबला, सोनू सिंह, पंकज, रवि शर्मा एवं अन्य
धन्यवाद
नवीन सुलंकी
प्रेस प्रवक्ता
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन

Leave a Comment