करीम सिटी कॉलेज में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी।

जमशेदपुर : 14 जून 2024कला, विज्ञान तथा वाणिज्य 4 वर्षीय स्नातक कोर्स (FYUGP) में नामांकन के लिए पहले चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है जिसकी अंतिम तिथि 19 जून 2024 है।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार व्यस्क बी.सी.जी टीकाकरण को लेकर आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक।

करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने बताया कि हमारे कॉलेज में चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। जो छात्र-छात्राएं करीम सिटी कॉलेज में कला, विज्ञान या वाणिज्य स्नातक में नामांकन करना चाहते हैं वे सीधे कॉलेज आकर चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह सेवा कॉलेज की तरफ से निशुल्क प्रदान की जा रही है ताकि यहां नामांकन कराने वाले विद्यार्थियों को चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। ध्यान रहे की चांसलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 19 जून 2024 है।

यह भी पढ़े :डॉ. अमोल पात्रों ने सोनारी में खोला दवा दुकान और पैथोलॉजी।

नामांकन के लिए पहली सूची 24 जून 2024 को प्रकाशित होगी और उसके बाद आसानी से नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment