उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद द्वारा डाक बंगला, बहरागोड़ा के परिसर का किया गया निरीक्षण।

जिला अभियंता, बीडीओ रहे मौजूद,डाक बंगला परिसर सुदृढ़ करने की कवायद होगी तेज, स्थाई आय के स्रोत के लिए व्यवसायिक दृष्टिकोण से संसाधन संपन्न करने के दिए निर्देश।

जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला का निरीक्षण उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद श्री मनीष कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला अभियंता एवं बीडीओ बहरागोड़ा उपस्थित थे । निरीक्षण के दौरान उन्होने डाक बंगला परिसर को और सुदृ़ढ़ तथा विकसित करने की कार्ययोजना को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

डाक बंगला,

मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने कहा कि पहले से ही यहां पर डेवलपमेंट कार्य की स्वीकृति जिला परिषद के बैठक में दी गई है, इसपर अब शीघ्र-अतिशीघ्र कार्य शुरू कर अच्छे संसाधन के रूप में विकसित करना चाहते हैं जिससे जिला परीषद को स्थाई आय का स्रोत बना रहे। उन्होने बताया कि यहां पर व्यवसायिक गतिविधि जैसे दुकान, मैरेज हॉल बनाये जाने का प्रस्ताव है जिससे जिला परीषद को भी स्थाई आय का स्रोत मिलेगा।

यह भी पढ़े :जिला दण्डाधकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित हुई विशेष ग्राम सभा।

साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार, मैरेज हॉल व अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होने दो दिनों के अंदर परिसर की साफ-सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं विकास कार्यों का लाभ स्थानीय स्तर पर लोगों को उपलब्ध हो इस दिशा में जिला प्रशासन सतत प्रयत्नशील है।

Leave a Comment