करीम सिटी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग ने अपना वार्षिक कार्यक्रम “यूनिफी क्विज्जार्ड”-(सीजन 2) आयोजित किया।

जमशेदपुर : 24 जुलाई 2024,करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के भौतिक विभाग ने अपना वार्षिक कार्यक्रम “यूनिफी क्विज्जार्ड” (सीजन 2) आयोजित किया। यह मूलत: लॉजिकल रीजनिंग पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता है जो प्रतिवर्ष आयोजित हुआ होता है। कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हन विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ एस के गोराई थे।

यह भी पढ़े :एनआईटी जमशेदपुर ने स्थानीय छात्रों और कार्यरत इंजीनियरों के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू किया

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा कार्यक्रम के कन्वीनर भौतिक विभाग के अध्यक्ष डॉ मो तुफैल अहमद ने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया। आज का कार्यक्रम डॉ मो तुफैल अहमद द्वारा रचित यूनिटी सॉन्ग से प्रारंभ हुआ जिसे छात्र-छात्राओं ने गाया।भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मो तुफैल अहमद में बताया कि यह कार्यक्रम वैसे तो एक क्विज का कार्यक्रम है लेकिन इसके पीछे जो मेरा मकसद है वह यह है कि कॉलेज के परिसर में भौतिक विज्ञान का एक सुंदर समाज स्थापित हो सके।

करीम सिटी कॉलेज

आज का यह क्विज कार्यक्रम एक भव्य कार्यक्रम था जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंतिम राउंड की प्रतियोगिता में 10 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए जिममें प्रथम पुरस्कार सत्यम सिद्धार्थ को, दूसरा पुरस्कार मनीष नायक को तथा तृतीय पुरस्कार आयुष कुमार प्रसाद को दिया गया। क्विज मास्टर ईशान मंडल तथा तनीषा दास थे।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि आज के आयोजन में न केवल विज्ञान की अहमियत और महत्व को उजागर किया गया बल्कि एक जीवंत शैक्षणिक समाज की स्थापना का आधार भी देखने को मिला जिसकी वास्तव में सख्त जरूरत है।

यह भी पढ़े :तीन दिवसीय कूड़ो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

सभा में कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम के आयोजन में भौतिक विभाग के प्राध्यापक प्रो डीके सिंह तथा डॉ असगर खान का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग, करीम सिटी कॉलेज द्वारा एक पत्रिका ” यूनिफी स्पेक्ट्रम-2024″ का विमोचन भी मुख्य अतिथि के हाथों संपन्न हुआ जिसका संपादन विभाग के विद्यार्थियों ने किया है।

Leave a Comment