उदितवाणी के संस्थापक के निधन पर “द न्यूज फ़्रेम” के सदस्यों में है गहरा शोक।

जमशेदपुर: शहर के जाने माने अखबार उदित वाणी के संस्थापक व संपादक आदरणीय श्री राधे श्याम अग्रवाल जी का निधन शनिवार 1 जून 2024 को सुबह उनके घर पर हुआ। “द न्यूज फ़्रेम” समाचार पोर्टल के डायरेक्टर श्री अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि इस घटना से शहर के पत्रकारिता जगत को गहरा शोक लगा है।

यह भी पढ़े :श्री राधे श्याम जी अग्रवाल के निधन पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने किया गहरे गम का इजहार।

उनका व्यवहार ही उनकी पहचान थी। सरल स्वभाव के राधे श्याम जी हर दिल अजीज थे। उनके मौत की खबर सुन कर उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है। पत्रकारिता जगत में जब भी इतिहास लिखा जायेगा उसमे श्री राधे कृष्णा जी अग्रवाल की देन स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी।वहीं “द न्यूज फ़्रेम” के अन्य सदस्यों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े :केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राधेश्याम अग्रवाल के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना।

बता दें स्वर्गीय श्री राधे कृष्णा अग्रवाल जी का अंतिम संस्कार आज शिव घाट जुगसलाई में संपन्न हुआ।जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए लोग, शहर के समाजसेवी, व्यवसायी, अन्य लोगों सहित माननीय विधायक एवं मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी भी शामिल हुए।

Leave a Comment