वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिव परिवार का हुआ प्राण प्रतिष्ठा, गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि रहे मौजूद।

रिपोटर : जय  कुमार 

चक्रधरपुर : शुक्रवार को न्यु काॅलोनी चांदमारी में शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ।इस दौरान बनारस से आये पुरोहित के द्वारा सुबह में हवन पूजन कार्यक्रम के बाद शिवलिंग, भगवान गणेश, कार्तिक माता पार्वती,बंजरगबली व नंदी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण-प्रतिष्ठा सम्पन्न हुआ।

शिव

वही कार्यक्रम के दौरान गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि के द्वारा ध्वाजारोहण व मंदिर का त्रिशूल का संकल्प कर स्थापित किया। कार्यक्रम के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :भजन कीर्तन के साथ क्रोधित माता लक्ष्मी संग श्रद्धालु पहुंचे मौसीबाडी, धामिर्क संस्कार से तोडागया रथ,निभाया गया रथ भांगिनी परंपरा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुजारी हरि ईश्वर शर्मा बनारस, अजीत मिश्र अनिल दुबे चित्रकूट, वरिष्ठ पत्रकार विनय मिश्र, अनंत पाठक, बिजय मिश्र, संजीव गिरी, संस्थापक सदस्य बिनोद जयसवाल, विशाल जयसवाल, सूरज जयसवाल, धीरज ठाकुर, रवि साव, मोहन साव कार्यक्रम. पीडी ऋषि, हरि शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Comment