सरायकेला का मान-सम्मान सिर्फ झामुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में: मंत्री दीपक बिरुआ।

– सरायकेला टाउन हॉल में झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक हुई

सरायकेला/चाईबासा (जय कुमार): सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला के टाउन हॉल में बुधवार को झामुमो जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री दीपक बिरुआ उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि मंत्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा माझी, विधायक दशरथ गगराई, विधायक सविता महतो, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।

बैठक में मुख्य रूप से सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बनाई गई। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी नेता के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि कार्यकर्ता ही संगठन की असली पूंजी होते हैं और कार्यकर्ता ही नेता बनाते हैं। कोल्हान को जीतने के लिए झामुमो ने रणनीति बना ली है। कोल्हान में पार्टी ने फिर से धारदार बनाने पर काम शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : जिला पुलिस की ओर से 20 सितंबर 2024 को किया जाएगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान सैकड़ों लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। मंच पर उपस्थित मंत्री दीपक बिरुआ व अन्य अतिथियों ने सभी नए कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर व पार्टी का पटका पहनाकर बधाई दी। मंत्री ने कहा कि बैठक में आए लोगों का उत्साह यह साबित करता है कि झामुमो यहीं है और यहीं रहेगा, हर बार की तरह इस बार भी अपना परचम लहराएगा।

सरायकेला का मान-सम्मान सिर्फ झामुमो कार्यकर्ताओं के हाथ में है। देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने यहां आकर अपमान जैसी बात कहकर सवाल खड़ा किया है। लेकिन यहां सभी जानते हैं कि झामुमो पार्टी ने किसी का अपमान नहीं किया है, बल्कि सभी का सम्मान किया है। इस तरह से भाजपा बहुत ही गिरगिट पार्टी है, इससे सभी को सावधान रहना है।

देश में भाजपा की सरकार झूठ बोलकर और झूठे वादे करके सत्ता में आई है। इसने झारखंड की जनता खासकर यहां के आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। ऐसी झूठ बोलने वाली व बयानबाजी करने वाली भाजपा से सावधान रहें।

Leave a Comment