बाबू तेजस को पूरा डांगोवापोसी वासियो ने श्रधांजलि अर्पित किये, हमने डीपीएस का उभरता सितारा खोया – बी के कुंडू।

डांगोवापोसी (जय कुमार): डांगोवापोसी के समाज सेवी बीरु बेहरा का पुत्र तेजस कुमार बेहरा, जो की सेंटमेरी नोवामुंडी कक्षा सातवां का प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण, बेटमिंनटन का होनहार खिलाडी जो अपने से बड़े उम्र के खिलाडी को भी मात दे देता था। स्वभाव से शांत मंद मंद खुशनुमा स्वभाव वाला प्रतिभासली छात्र था।

विगत दिनों अचानक तबियत बिगड़ने के कारण, चम्पूवा से बेहतर इलाज के लिए क्यूँझर भेजा गया, जहां क्षेत्र में बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था के हाथों तेजस ने अपना दम तोड़ दिया। हाथो में तेजस को माता-पिता लिए हृदय विदारक फुट-फुट के रोते हुए कहा अगर डांगोवापोसी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ सुविधा होता तो! इतनी बड़ी कीमत चुकाना पड़ता।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : ठेला गुमटी लगा करते हैं वारा – न्यारा। खाऊ गली संस्कृति पर रोक लगाए प्रशासन : सुधीर कुमार पप्पू

प्रतिभा से धनी तेजस को अंतिम बार देखने सेकड़ो संख्या में उनके स्कूल की छात्र शिक्षक, क्षेत्र के समाज सेवी जन, खेल प्रेमी क्षेत्र के सभी वर्गों के लोग का ताता रहा। अंतिम संस्कार के उपरांत संध्या स्पोर्ट कंपलेक्स डांगोवापोसी के और से श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ, सभी खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और समाज सेवियों ने भावमुक होकर तस्वीर के समछ दो मिनट का मौन व्रत रखकर केंडल जलाकर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिए।

मौक़े पर बी के कुंडू, एस एस पति, जी बी बेहरा, रंजीत कुमार, राकेश गोप, शेख तबरेज़, मनोज गुप्ता, विद्याधर उपाध्यया, क्रांति तिरया, संजय बेहरा, समस्त सेरसा मेंबर, सचिन, ओम, प्रथम चेंगू, ओमकार गौतम आदि काफ़ी संख्या में मौजूद थें।

Leave a Comment