रिपोटर : जय कुमार
चाईबासा : रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का आठवां वार्षिक महोत्सव 28 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा, यह जानकारी बाबा दिगंबर नाथ मंदिर कमेटी के अभिषेक मिश्र उफ संटू एवं अमित ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी है।
यह भी पढ़े : इंदकाटा में स्व.सौरभ महतो मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु।
बाबा दिगंबर नाथ मंदिर कमेटी की ओर से शिव तांडव, झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी ,अमित स्पोर्ट्स कलेक्शन की ओर से वृहत पैमाने पर तैयारी की जा रही है ,27 को रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे से होगी।
यह भी पढ़े :विदेशी शराब से लदा गाड़ी पोटका लाल गिरजा के समीप पलटने से चालक समेत तीन लोग हुए घायल।
28 जुलाई सुबह 7:00 बजे से कलश यात्रा ,10:00 बजे से रुद्राभिषेक पूजन, 1:00 बजे से प्रसाद वितरण, शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आरंभ होगी । कमेटी की ओर से पूरे शहर वासियों को 27/ 28 जुलाई स्टेशन मंदिर में आने का निमंत्रण दिया है।