त्रुटिरहित मतदाता सूची हेतु अनुपस्थित, पलायन, मृत मतदाताओं को चिन्हित कर उचित कार्रवाई के दिए निर्देश
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा सभी ईआरओ, एईआरओ के साथ द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 में प्रगति की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त समेत अन्य वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची के अद्यतनीकरण हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, डिजिटाइजेशन, पुराने लेमिनेटेड मतदाता पहचान पत्र के नवीनीकरण की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होने सभी प्रकार के मतदाता पंजीकरण से जुडे लम्बित आवेदनों को मिशन मोड में निष्पादित करने को कहा ताकि त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित किया जा सके।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने युवाओं, दिव्यांगजनों, महिलाओं, पीवीटीजी आदि वर्गों को मतदाता सूची में पंजीकृत करवाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर समावेशी मतदाता सूची बनाने, शत-प्रतिशत छात्रों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने, मतदाता पंजीकरण के बाद यदि मतदाता पहचान पत्र वितरण में निर्धारित समय से अधिक विलंब होता है तो पोस्ट ऑफिस के साथ समन्वय कर इस कार्य में तेजी लाने, मतदाता पंजीकरण या मतदाता पहचान पत्र से जुड़ी सभी जनशिकायतों का भी ससमय निराकरण के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जितना दक्षतापूर्वक और त्रुटि रहित होगा, मतदान प्रतिशत उतना ही बेहतर होगा।