TNF News
सांथलका स्थित आदर्श आंगनबाडी केंद्र का जिला कलेक्टर ने किया उद्घाटन।

राजस्थान : खैरथल- तिजारा, 5 जुलाई। जिला कलेक्टर डाॅ आर्तिका शुक्ला ने सेंट गोबेंन औद्योगिक इकाई द्वारा बनाई गई आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र सांथलका का उद्घाटन किया।जिला कलेक्टर ने फीता काटकर औद्योगिक इकाई द्वारा बनाई गई आदर्श आंगनबाडी केंद्र का उद्घाटन किया।उन्होंने उपस्थित लोगों के साथ आंगनबाडी केंद्र में दीप प्रज्वलित कर परिसर में वृक्षारोपण किया।
उन्होंने औद्योगिक इकाई द्वारा किए गए कार्य की सराहना की एंव जिले में स्थित अन्य आंगनबाड़ियों को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर तक सीएसआर के माध्यम से जिले में चिन्हित 30 आंगनबाड़ी केंद्र को विकसित करने की और कदम उठाया।
यह भी पढ़े :जिला कलेक्टर ने किशनगढ़ बास क्षेत्र में किया सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ।
उद्घाटन के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सुरजीत सिंह खोरिया, ब्लॉक सीडीपीओ तिजारा सहित सेंट गोबेंन औद्योगिक इकाई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।