करीम सिटी कॉलेज में अंग्रेजी विभाग ने दो दिवसीय स्टूडेंट सेमिनार आयोजित किया।

जमशेदपुर : 2 जुलाई 2024करीम सिटी कॉलेज स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में दो दिवसीय विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया जो 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 जुलाई तक चला। कार्यक्रम को स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया जिसमें स्नातकोत्तर सेमेस्टर-4 के 50 छात्र छात्राओं ने अलग-अलग विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़े :साई सरस्वती इंग्लिश स्कूल में “ग्रैंडपेरेंट्स डे” का धूमधाम से आयोजन।

संगोष्ठी प्रारंभ होने से पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने विद्यार्थियों से भरी हुई सभा को संबोधित करते हुए बताया किस सेमिनार साहित्य के विद्यार्थियों के लिए उस सोच और विचारधारा की बुनियाद का पत्थर है जो भविष्य में किसी साहित्यकार की पहचान बनती है। लेकिन ध्यान देने वाली सबसे प्रमुख बात यह है की एक विद्यार्थी में लेख और शोध पत्र में अंतर मालूम होना चाहिए और हम आज यही देखना चाहेंगे कि आपके शोध पत्र, शोध है या नहीं।

करीम सिटी कॉलेज

संगोष्ठी की समाप्ति पर अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ नेहा तिवारी तथा डॉ बसूधरा राय के अलावा प्रो साकेत कुमार ने पूरी संगोष्ठी पर विस्तार पूर्वक समीक्षा प्रस्तुत की। यह संगोष्ठी प्रो ए के दास के निर्देशन में हुई। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्र-छात्राओं को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने साहित्य को एक अलग नजरिए से पढ़ा और उषे अपने विचारों में ढालकर प्रस्तुत किया। उन्होंने इस बात के लिए भी विद्यार्थियों की सराहना की कि उनमें अधिकतर छात्र-छात्राओं ने अपनी बात पावर प्रजेंटेशन के द्वारा सभा में रखी। उन्होंने सारे विद्यार्थियों को बधाई दी और धन्यवाद देकर संगोष्ठी की समाप्ति की घोषणा की।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज रोटरैक्ट क्लब ने डॉ. अंजनी भूषण कुमार का सम्मान किया।

इस दो दिवसीय संगोष्ठी के आयोजन में स्नातकोत्तर-1 के अभिषेक भकत, आशीष सिंह, प्रियंका महतो, हिना कौसर, मदीहा जन्नत, संधायासह किरण कुमारी आदि विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Comment