भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में जंबु अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह से मिला।

जमशेदपुर : दिनांक:- 10/07/2024,भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में जंबु अखाड़ा के अध्यक्ष बंटी सिंह से उनके भालुबासा स्थित आवास पर जाकर मिला और प्रभु जगन्नाथ यात्रा के दिन संध्या उनके और उनके परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़े :जम्मू कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए वीरों को दी गई श्रद्धांजलि।

पीडित परिवार के लोगों ने बताया की इस घटना को जोड़कर तीसरी बार उनके परिवार पर हमला हुआ है. बंटी सिंह ने अपने परिवार के लिए सुरक्षा पर चिंता जाहिर की और प्रशासन से न्याय के लिए गुहार लगाई।भाजमो नेताओं ने बंटी सिंह एवं उनके पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया वे उनके साथ खड़े है. इस दौरान मुख्य रूप से भाजमो नेता दुर्गा राव, हरिदयाल राय सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment