Connect with us

TNF News

बिजली तार के चपेट में आने से दंपत्ति की हुई थी मौत, मिला 10 लाख रुपये का मुआवजा

Published

on

THE NEWS FRAME

गोइलकेरा (जय कुमार): 14 जुलाई 2022 को गोइलकेरा प्रखंड के ग्राम कदमडीहा, टोला इचाहातु में ग्रामीण चुड़ी सुरीन तथा उनकी पत्नी सोमवारी सुरीन की एलटी तार के संपर्क में आने से मृत्यु हो गई थी। पति और पत्नी दोनों को मुआवजा राशि पांच-पांच लाख कुल10 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया गया।

गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय में विधायक जगत माझी के हाथों दंपति के परिजनों को मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। मालूम हो कि विधायक जगत माझी के प्रयास से विद्युत विभाग द्वारा मुआवजा राशि स्वीकृत करायी गई। दंपत्ति की पुत्री नागुरी सुरीन को विधायक जगत माझी ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में चेक प्रदान किया गया।

मौके पर गोइलकेरा प्रखंड प्रमुख निरुमनी कोड़ा, प्रखंड उप प्रमुख वरदान भुईयां, गोइलकेरा प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, प्रखंड सचिव आघना कडुलना, वरिष्ठ नेता अकबर खान, प्रिंस खान, प्रखंड सह अंचल के कर्मचारी एवं बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More :  चाईबासा में वज्रपात से घायल CRPF अधिकारी एम. प्रोबो सिंह हुए शहीद, तीन अन्य का इलाज जारी

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *