वनिर्मित मानकी-मुंडा न्याय पंच भवन का हुआ लोकार्पण।

रिपोटर : जय कुमार

चाईबासा: पुराने उपायुक्त कार्यालय के निकट नवनिर्मित मानकी-मुंडा न्याय पंच भवन का हुआ लोकार्पण झारखंड सरकार आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेंन,विधायक निरल पूर्ति, विधायक सुखराम उरांव ने संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़े :चाईबासा जिला पुलिस प्रशासन की अपील: सड़क सुरक्षा का पालन करें, जुर्माना से बचें।

वनिर्मित

मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी आशुतोष शेखर, सदर एसडीओ अमिनेष रंजन सहित मानकी मुंडा के सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment