Connect with us

TNF News

मोदी 3.0 सरकार का बजट भारत को समृद्धिशाली और विकसित बनाने वाला बजट है – भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे।

Published

on

बजट

रिपोटर :  जय  कुमार 

चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट की उन्मुख सराहना करते हुए कहा कि वित्त मंत्री जी ने भारत देश को समृद्धिशाली – विकसित बनाने का अभूतपूर्व बजट पेश किया,जिसमे युवा -किसान-मध्यम वर्ग -महिलाओं के साथ सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा,वित्त मंत्री जी ने विशेष कर आदिवासियों की स्तिथि में सुधार के लिए जनजातीय ग्राम अभियान की शुरुवात करने की सुखदायी पहल से आदिवासी समाज मे खुशी की लहर दौड़ी है।

यह भी पढ़े :केंद्र का बजट समाज के सभी वर्गों को समर्पित है- देशपाल यादव

क्योंकि जनजातीय ग्राम अभियान के तहत 63 हजार आदिवासी बहुल गांवों के 5 करोड़ आदिवासीयों के परिवार सीधे लाभान्वित होंगे।पांडे ने कहा कि जनजातीय (आदिवासी) मंत्रालय में केंद्र सरकार द्वारा 13 हजार करोड़ के आबंटन से आदिवासी भाइयों के विकास पर मिल का पत्थर साबित होगा,6399 करोड़ एकलब्य विद्यालयों पर खर्च से विद्यार्थी सीधे लाभान्वित होंगे, देश की आर्थिक स्तंभ किसानों के लिए मोदी सरकार ने खाद्य सुरक्षा और किसान कल्याण के लिये की गई बजट में ब्यवस्था से खेती की उत्पादन में असम्भावी व्रिधि होगी।

जिसमे 1 करोड़ किसान प्राकृतिक खेती कर देश को समृद्ध बनाने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभायँगे,वित्त मंत्री जी ने देश के 20 लाख युवाओं के रोजगार पर 2 लाख करोड़ खर्च करने का अलग राशि सृजित किया जिससे युवाओं के जीवन को निखारा जायगा,उसी तरह देश के ग्रामीण जनता के विकास के लिये 25 हजार ग्रामीण बस्तियों को हर मौसम में आवागमन के लिये पुराने सड़कों को चौड़ीकरण और पक्कीकरण किया जायेगा जिससे गांवों का विकास होगा।

यह भी पढ़े :सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आत्मनिर्भर और विकसित भारत के उद्देश्य को पूरा करने में मददगार साबित होगा केंद्रीय बजट- महंत श्री बालक नाथ योगी।

बेघरों या कच्ची घरों में रहने वाले नागरिकों के लिए पी एम आवास योजना ,जिसमे 1 करोड़ शहरी जनता को पक्का मकान बनेंगें ,छात्रों को बड़े संस्थानों में पढ़ने के लिए 10 लाख का सरकारी लोन जिसमे 3% राशि सरकार ब्यय करेगी , स्वरोजगार के छोटे ब्यवसाइयों के लिए बगैर गारंटी के कम ब्याज में 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख (दुगुना) मुद्रा योजना ,3 लाख लखपति दीदी बनाने,7.75 लाख रुपये तक कोई टैक्स नही लगने से मध्यमा वर्ग को सीधे लाभ,सौर ऊर्जा से सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसे अनेक जनकल्याणकारी बजट से पूरा देश उत्साहित है,जनता के दिलों में मोदी सरकार के ऊपर एक आत्म विश्वास बढ़ी है,इसके लिए भारतीय जनता पार्टी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ वित्त मंत्री निर्मल सीता रमण जी को आभार प्रगट कर धन्यवाद देती है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *