The birth anniversary of Shri Shiv Shani Hanuman Temple located at Baradwari Kumarpara: बाराद्वारी कुमारपारा स्थित श्री शिव शनि हनुमान मंदिर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।

The birth anniversary of Shri Shiv Shani Hanuman Temple located at Baradwari Kumarpara will be celebrated with great pomp.

जमशेदपुर, 19 मई 2024: आज बाराद्वारी कुमारपारा श्री शिव शनि हनुमान मंदिर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी 5 जून 2024 को सुबह 6 बजे से भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

यह यात्रा बाराद्वारी कुमारपारा मंदिर से प्रारंभ होकर साकची होते हुए दोमुहानी तक जाएगी और वहां से कलश लेकर पुनः बाराद्वारी कुमारपारा मंदिर वापस आएगी। इस यात्रा में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु शामिल होंगे।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : Enjoy the summer season and school holidays at Nicco Jubilee Park! गर्मी का मौसम और स्कुल की छुट्टियों का मजा लें, निक्को जुबली पार्क में!

The birth anniversary of Shri Shiv Shani Hanuman Temple: कलश यात्रा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए महाभोग का आयोजन किया जाएगा और संध्या 5 बजे से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

अगले दिन, 6 जून 2024 को, प्रातः 4 बजे श्री शनि देव को पंचतत्व स्नान कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे से संध्या 5 बजे तक सभी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे से भव्य जागरण एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा।

मंदिर कमेटी के सहयोगी चिंटू सिंह राजपूत ने जमशेदपुर के सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।

Leave a Comment