भाजपा सरकार का वार्षिक बजट: अद्वितीय अद्भुत्व की दिशा में।

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डीडी त्रिपाठी ने वर्ष 2024 – 25 के वार्षिक भाजपा नित सरकार द्वारा पेश बजट को सर्वांगीण विकास की दिशा में एक अदभुत्व पूर्व कदम बताया । त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश आज जिस चुनौतियों से गुजर रहा है ,उसमें युवाओं की ऊर्जा का सही आकलन कर सही परिप्रेक्ष्य में उपयोग करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने वाला यह बजट है।

यह भी पढ़े :आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।

जिसे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने पटल पर उतारा है। त्रिपाठी ने कहा कि इस बजट में यदि रीजन है तो विजन भी है। और पवित्र सोच के साथ राष्ट्र की विकास की जो अवधारणा का खाका वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण ने खींचा है वह युवाओं, महिलाओं ,किसानो, कामगारों, छोटे उद्योग और आधारभूत संरचना के हित को साधने वाला है।

साथ ही देश की जीडीपी को स्थिर रखते हुए पूरे विश्व में भारत को आर्थिक शक्ति बनाने के लिए यह बजट अभूतपूर्व है । त्रिपाठी ने कहा कि परिवर्तन अपने साथ कई चुनौतियों को जन्म देता है लेकिन परिवर्तन के लिए इच्छाशक्ति और समर्पण की जरूरत होती है जो इस बजट में दिखता हैं। त्रिपाठी ने देश के समग्र विकास के लिए इस बजट को एक बुनियाद बताया।

यह भी पढ़े :बिरसानगर में सत्यम संजीवन ट्रस्ट द्वारा सरकारी योजनाओं, शिक्षा, आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और विकास के लिए उठाए गए कदमों को करवी दवा के रूप में देश की जनता को स्वीकार करना चाहिए । देश के प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री को आभार प्रकट करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि यह जन आकांक्षाओं का बजट है। यदि इसे मूर्त रूप में धरातल पर उतारा गया तो भारत को विकसित राष्ट्रों में सम्मिलित होने का जो स्वप्न है उस स्वप्न को पुरा करने के लिए यह बजट आधार स्तंभ होगा।

Leave a Comment